आज डॉ. जोगा सिंह द्वारा जैतसर मैं राजकीय बालिका विद्यालय ;एन एम् एन स्कूल ,सरस्वती कॉलेज ,व् स्कूल में प्राकतिक चिकित्सा पर निशुल्क-सेमीनार का आयोजन किया गया .
जिसमे बिना दवा के स्वस्थ रहने के बारे में बताया ,कन्या भ्रूण हत्या रोकने ,रक्त दान करने,नेत्र दान,दहेज़ से बचाव,के बारे में जागरूक किया .
साथ ही होम रेमेडी लिखवाई गयी ,छात्राओ द्वारा पूछे प्रशनो के उत्तर भी दिए
जनगणना में राजस्थानी भासा लिखवाने का आग्रह किया गया (२१-०२-११ )
samaj seva ke acche karya ke liye subhkamnayen.
जवाब देंहटाएंडाक्टर साहब बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ब्लॉग के निर्माण के लिए, आशा है बहुत से ज़रूरतमंद व्यक्तियों को आपके ज्ञान और अनुभव का लाभ पहुंचेगा. जनगणना में राजस्थानी भाषा लिखवाने का एक बहुत ही पुनीत कार्य है जो इस भाषा को मान्यता दिलाने में मददगार साबित होगा.
जवाब देंहटाएं