0१.गल्लां गोरियां दे विच टोये,क्यूँ होए?
तुसी चुंडी वड्डी ते ओहो रोये
हजु सम्भालन वास्ते होय टोये
0२.हमें रात को मछर बहुत काटतें है.क्या करे ?
दिन में मौका दिया करो ना
0३.५ का पहाडा पड़कर ही क्यों घडी में टाइम देखना सिखाया जाता है ? ६ का क्यूँ नहीं?
ताकि छटी का दूध याद ना आ जाये.
0४.जुकाम में छीकें क्यूँ आती हैं ?
इसकी आवाज़ सुन कर दूसरे सावधान हो जाएँ
0५.मेरा मोटापा बहुत बढ रहा है क्या करू ?
वजन तुलवा लो
0६.जोगी जी ,सभी आदमिओं का स्वभाव एक सा क्यों नहीं होता?
एक सा हीं रखना होता तो इतने आदमी बनाने की ज़रुरत ही क्या थी
0७. दुनियां में सबसे महान कौन है ?
मेरे होते हुए ये सवाल पूछने की ज़रुरत ही नहीं है भाई
0८.जोगी जी यदि आप पागल होते तो आपका पागलखाना कहाँ होता?
जी,जहाँ आप खाना खिलाते वहीँ होता जी ,मेरा पागल-खाना
0९.आपकी पत्नी सवालों का ज़वाब देने कब आ रही है ?
कभी नहीं ,क्योंकि वो ज़बाव देती नहीं सिर्फ सवाल पूछती है
१०.यदि बरसात में मोर नाचे तो ?
तो समझो एक मोर और आने वाला है
११. जगत मामां कोंन है ?
चाँद मामां
१२.दिल नूं लग जांन रोग तां की करिए ?
बधाई,हूँ तुसीं सवाल पुछन लई वेल्ले हो गए हों
१३.लोग मुझे काँटा समझ कर क्यूँ फेंक देते है?
आप चुभते ज्यादा होंगे जी .
१४.आजकल बच्चे माँ-बाप की सेवा क्यूँ नहीं करते ?
वे भी अपने माता-पिता के पद चिन्हों पर चलतें हैं ,वे अपने बच्चों की सेवा करने लगतें है
१५.अगर तारे नीचे,धरती ऊपर होती तो हमारे पैर कहाँ होते ?
ऊपर होते जैसे रात को होते हैं
१६. यदि अब हीर होती तो ?
फिर मुझे आपके सवालों के ज़बाव देने का समय ही नहीं मिलाता
१७.मेरी पत्नी मुझ से रूठ कर पीहर चली गयी है क्या करूँ ?
आप अपनी ससुराल चले जाईये
१८.चिड़िया क्यूँ उड़ती है ?
चुगे को चुगने के लिए
not good.
जवाब देंहटाएंnot funny
जवाब देंहटाएंबच्चे कुल्फी क्यों खाते हैं?
जवाब देंहटाएं