लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

ATAPATE SAWAL


अटपटे सवाल (डॉ.जोगा सिंह )
१)महिलायों को अपनी उम्र कम बताने की बीमारी क्यों होती है ?
  -महिलायों को नहीं आदमिओं को महिलाओं के मुह से  कम उम्र सुनने की बीमारी होती है
२)नेता लोग किये वादे जीत जाने के बाद भूल क्यों जाते हैं ?
  -वे नहीं भूलते उन्हें लोग अपने मतलब के काम करवा-२ कर भुलावा देते है
३)जोगी जी मेरा तांगा अड्डे तो चुकया गया की करा ?
  -कोई गल नी भाजी ,टाँगे दे पिछों २ सवारियां थल्ले लाह्दयो
४)मेरी बेटी गूगल  पर ही सर्च करती रहती है,क्या सर्च करती है ?
  -माँ ,दीदी,भाई ,चाचा,ताऊ आदि ,जो उसे घरपर मिलते ही नहीं 
५)जोगी जी सोच रहाँ हूँ अफ्रीका घूम आऊं कितना खरचा आएगा ?
    -एक पैसा भी नहीं ,क्यों की सोचने के पैसे नहीं लगते
६)एक आदमी रोज़ १०_१२ बार शेव करता है.लगता है वो पागल है ?
  -जी नहीं वो नाई है
७)गर्मीं में पसीना क्यों आता है सर्दी में क्यों नहीं आता जी?
  -सर्दी में धूप कम होने के कारण सूखता नहीं,इस लिए नहीं आता
८)मेरा लड़का फेल क्यों हो गया ?
  -आपका किताबों ,ड्रेस आदि का खरचा बचाने के लिए
९)बाज़ार में महिलाये पति का हाथ पकड़ कर क्यों चलती है?
  -बड़ी मुश्किल से तो एकजना हाथ आया होता कैसे छोड़ दे
१०)बाज़ार में महिलाये पति का हाथ पकड़ कर क्यों चलती है?
  -अपने  आप को तेरे जैसे ??? सभ्य आदमी से बचाने के लिए  
 Dr.JOGA SINGH KAIT "JOGI"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें