लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

DR.AMBEDAKAR JAYANTY IN SURATGARH

आज (१४ अप्रैल)सूरतगढ़ में कई स्थानों पर भारत रतन बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गयी .आंबेडकर भवन,आलइंडिया रेलवे s/c,s.t एसोशिअशन के प्रांगन में स्थित बाबा साहिब की आदम कद प्रतिमायों को डॉ आंबेडकर नव युवक संघ , आलइंडिया रेलवे s/c,s.t एसोशिअशन के प्रांगन में शिक्षक संघ ,बी. एस. पी.तीनो के संयुक्त तत्वाधान  में फूलमाला पहनाकर ,समारोहों की शुरुआत हुई.
श्री राम अवध सिंह यादव ,श्री राम चन्द्र महेर्डा,श्री कालूराम ,श्रीसुरेश नायक,श्री गोपी राम ,श्री अमित कल्याना,(पदाधिकारी)श्री इन्द्राज चेतीवाल, श्री मनफूल सिंह बौधि,श्री डूंगर राम भाट,(विशिष्ट अतिथि )आदि मंच पर विराजित अध्यक्षता कर रहे डॉ. जोगा सिंह के सानिध्य में सभी ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला ,व् समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभायों को स्मृति चिन्ह ,प्र्शश्ती पत्रदेकर सम्मानिंत किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें