लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

बुधवार, 4 मई 2011

HOME REMEDY(DHUP SE BACHEN)

 धूप के कारण त्वचा में सांवलापन आ जाता है।
 गर्मियों में त्वचा संबंधित बीमारियों से बचाव के
 लिए दोपहर के समय में जहां तक हो धूप से
 बचना चाहिए। 

बाहर जाते समय चेहरे, हाथों आदि को ढंककर

 जाना चाहिए। कॉटन की ड्रेस पहनना चाहिए।
 ऐसे कपड़े जो पसीने को सोख सकें वही पहनना
 बेहतर होता है। 

 मुलतानी मिट्टी में नींबू और मलाई मिलाकर 
फेस पैक लगाएं। 

प्रोफेनल : इसमें त्वचा में नली के डर्मिस व

 इपिडर्मिस तक रुकावट होती है। इसमें भी त्वचा
 में दाने होते हैं लेकिन त्वचा की अन्य बीमारी
 रूब्रा की तरह पस्ट्यूल्स नहीं बनते। 



घमोरियां होने पर सामान्यत: गर्मी वाले स्थानों से
 बचना चाहिए। ठंडे स्थानों पर रहना चाहिए। 
ठंडे पानी से नहाना चाहिए। 

बचाव का तरीका यही है कि खुद को ढंक कर रखा

 जाए लेकिन अगर इसका सामना करना ही पड़े तो
 गुलाब जल में बर्फ की क्यूब्स डाल कर हल्के हाथों
 से फिराने पर फायदा होता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें