आज दिनांक १२-०५-२०११ को मोटा राम मील कोलेज
निरवाना में प्राकृतिक चिकित्सा पर निशुल्क सेमिनार
आयोजित किया गया .मुख्य वक्त रहे डॉ जोगासिंह कैत
मुख्य अतिथि थे श्री जैमल मील ,विशिस्थ अतिथि थे
श्री सत्येन्द्र कुमार सूरा,श्री देवेंदर कुमार रोकणा.
कोलेज की छात्रायों ने अतिथियों के तिलक लगाकर
स्वागत किया .प्राचार्य श्री अरविन्द गोड़ ने बुक्के देकर
स्वागत किया .सेमिनार का आरम्भ किया
श्री सत्येन्द्र कुमार सूरा ने इन्होने समय,धन,सेहत की
बचत पर जोर दिया .बाद में डॉ. जोगा सिंह कैत ने दो घंटे
तक प्राकृतिक-चिकित्सा,होम रेमेडी,नुस्खे छात्र /छात्रायों
को बताये .सिजेरियन डिलीवरी से बचने की सलाह दी,
कन्या -भ्रूण हत्या रोकने के लिए पाबंद किया,रक्त दान ,
नेत्र दान के लिए प्रेरित किया ,जिज्ञासायों का समाधान
किया श्री जैमल जी ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया ,
तत्पशचात संस्थान के प्रबंध निदेशक कर्नल सुनीलदत्त जी
से डॉ. जोगा सिंह कैत की लम्बी बात हुयी .
पुराने श्रोता व प्रिसिपल श्री अरविन्दजी गौड़ |
प्रिसिपल श्री अरविन्दजी गौड़ को अपनी पुस्तक भेंट करते डॉ.जोगा सिंह |
श्रीसत्येद्र कुमार सूरा |
कोलेज की छात्राएं /छात्र व व्याख्याता |
कोलेज की छात्राएं /छात्र व व्याख्याता |
डॉ.जोगा सिंह का संबोधन |
डॉ.जोगा सिंह का संबोधन |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें