चुटकला
निवास में प्रथम तल पर आमने सामने
दो कर्मचारी रहते थे
ऊपर जाने के लिए सीडियां थी,जिसमे रोशनी नहीं थी.
ऑफिस वाले भी बल्ब नहीं लगा रहे थे,तारभी टूटे थे.
एक ने सुझाव दिया की एक तार व बल्ब लाकर लगा
लेते हैं,
एक महिना आप,एक महिना मैं,बारी -२ से लाइट
अपने निवास से देते रहेंगे
दूसरा बोला-एक महीने बाद ट्रासफर हो गया तो?
हम एसा करतें हैं-एक तार तेरे निवास से एक मेरे
निवास से लगाकर काम चला लेतें हैं ??????
बहुत बढ़िया!
जवाब देंहटाएंBahut bariya
जवाब देंहटाएं