प्राचार्य श्री गोपाल कृष्ण बागी |
ज्ञानज्योति स्कूल श्री करण पुर,
ज्ञानज्योति स्कूल श्री करण पुर के प्राचार्य श्री रिछपाल सिंह जी |
अमर ज्योति स्कूल श्री करण पुर
में डॉ.जोगा सिंह कैत ने निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा पर सेमिनार
का आयोजन किया.इसमें स्कूल के बच्चों /बच्चियों को बताया गया
कि हम बीमार कैसे होतें हैं,बीमार होने से हम बच्चें कैसे और बीमार
होने के बाद घरेलु नुसकों से हम कैसे स्वस्थ हो सकतें हैं,बच्चों ने
इसे बड़े चाव,जिज्ञासा,रूचि और मनोयोग से सुना,नोट किया और
अपनी -अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्यायों के बारे मैं समाधान
प्राप्त किये.
डॉ. कैत ने इसके अलावा रक्तदान,नेत्र दान,वृक्ष रोपण वा उनका संरक्षण
पर जोर दिया.साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने,राजस्थानी को मान्यता
दिलाने की मुहीम को आगे बढ़ाने की अपील की .
इस अवसर पर डी.ए.वी.स्कूल (मौड़)श्री करण पुर के
डायरेक्टर श्री अनिल अरोड़ा,प्राचार्य श्री गोपाल कृष्ण बागी,
ज्ञानज्योति स्कूल श्री करण पुर के प्राचार्य श्री रिछपाल सिंह जी,
अमर ज्योति स्कूल श्री करण पुर के डायरेक्टर सरदार श्री हरभजन सिंह जी,
प्राचार्य श्री चन्द्र मोहन जी ने डॉ. कैत को धन्यवाद,और स्मृति चिन्ह व
प्रशस्ति - पत्र देकर सम्मानित किया
रपट बहुत बढ़िया रही!
जवाब देंहटाएंआपने सेमिनार का आयोजन करके बच्चों को बहुत ही अच्छी शिक्षा दी है! सुन्दर तस्वीरों से सुसज्जित अनुपम प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंडॉक्टर साहब आपसे एक बात पूछनी है! दंडरफ से कैसे राहत मिल सकता है? शैम्पू से दंडरफ नहीं जाता है बल्कि फिर वापस आ जाता है! आप कुछ नुस्का बताइए जैसे आपने बाल हटाने का बताया!
जवाब देंहटाएं