लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

बुधवार, 24 अगस्त 2011

Dr.Roop Chandar ji ka aabhaar

(डॉ.रूप चन्द्र जी मयंक "उच्चारण")
डॉ.रूप चन्द्र जी मयंक "उच्चारण" का आभारी हूँ .आज पहली बार 
विडिओ चैट करने का अवसर दिया ,साथ ही उनके मन  में दूसरों 
के प्रति कितना प्यार व सहयोग करने की भावना है ,मेरे ब्लॉग 
शीर्षक के नवीनीकरण के रूप में सबके सामनें है.
    नियमित रूप से मेरा ब्लॉग देखकर अनमोल सुझाव देते रहतें 
हैं,शायद यही कारण है कि आपने ब्लॉग कि भावना को समझते 
हुए ,जर्जर पेड़ रुपी शरीर को प्राकृतिक -चिकित्सा रुपी सूर्य -किरण 
को,एक बड़ी आशा के रूप में प्रकट किया है.
    इसमे संदेह नहीं कि प्राकृतिक -चिकित्सा की शरण में आनेवाला 
कभी निराश नहीं होता .प्राकृतिक -चिकित्सा हमारी आखरी साँस 
तक साथ निभाने वाली चिकित्सा है.
    जैसे सूखते पेड़ को पानी मिल जाने पर फिर से हरा-भरा हो जाता है
वैसे ही प्राकृतिक -चिकित्सा भी उपचार से हारे आदमी के लिए संजीवनी 
का काम करती है.
    डॉ साहेब आपका प्यार,सहयोग व आशीर्वाद पाकर धन्य हुआ .

2 टिप्‍पणियां:

  1. आभार की गुंजाइश नहीं है मित्रवर!
    दुनियादारी और जीवन एक दूसरे का सहयोग करके बेहतर ढंग से निभाया जा सकता है!

    जवाब देंहटाएं