लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

गुरुवार, 4 अगस्त 2011

HOME REMEDY(FIR BURN)

होम रेमेडी (आग से जल जाना )
=========================================
खासकर रसोई में काम करते हुए जरा सी लापरवाही से हाथ जल जाता है.
ऐसे मौके पर अनेक घरेलु नुसखे आप आजमाते होंगे.
अब आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहा हूँ जिसके प्रयोग से ना केवल जलन 
तुरंत ठीक होगी बल्कि ना फफोला पड़ेगा,और ना ही जले का निशान रहेगा.
  करना क्या है ?
चूने का निथरा हुआ पानी,या नारियल तेल तब तक लगातार लगातें रहें ,
जब तक जले का निशान बाकी रहे .
(यदि आप चूने का पानी बनाकर घर में रखें तो वक्त ज़रुरत काम आ सकता है,
चूने का पानी दीपावली के दिनों में चूना भिगोने के बाद एक बोतल भर कर 
रखा जा सकता है.ये ख़राब भी नहीं होता )

चूने का पानी कैल्शियम से भरपूर होता है,इसलिए दांत निकालते बच्चों को 
भी उचित मात्रा में पीने को दिया जा सकता है,इससे बच्चा मिटटी खाना 
छोड़कर आसानी से दांत निकाल लेता है.

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताई है! पहले तो बर्नोल का स्तामल किया जाता था! धन्यवाद डॉक्टर साहब!

    जवाब देंहटाएं