फ्री सेमिनार बी .एड कॉलेज सूरत गढ़
--------------------------------------------------------------
आज १२ -१०-२०११ को फ्री सेमिनार बी .एड कॉलेज सूरत गढ़ में डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी" द्वारा निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया .मुख्य अतिथि रहे आकाशवाणी सूरत गढ़ के कार्यकर्म प्रमुख श्री भागीरथ रेवाड.डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी" द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम बीमार कैसे होते हैं ,बीमार होने से बचें कैसे ,बीमार होने पर होम रेमेडी से हम जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं .प्राकृतिक शरीर का प्राकृतिक उपचार करने से हमारा शरीर लम्बे समय तक कैसे ठीक रह सकता है.
बच्चों व टीचरस ने बड़े आनंद से सेमिनार को सुना व बताई गयी होम रेमेडी को नोट भी किया .
इस अवसर पर डॉ.जोगा सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने कि अपील की,रक्त दान करना,नेत्रदान करना ,समाज के लिए लाभकारी बताया .
प्राक्रतिक शरीर की रक्षा के लिए ,प्रक्रति की रक्षा करना अनिवार्य बताया .
इस अवसर पर श्री पीयूष त्यागी ने धन्यवाद् ज्ञापित किया और डॉ.जोगा सिंह को प्रशस्ति -पत्र दे कर सम्मानित किया
सेमिनार के चित्र
|
परिचय करवाते छात्र |
|
सेमिनार सुनते प्राध्यापक |
|
सेमिनार सुनते प्राध्यापक |
|
श्री भागीरथ रेवाड,श्री पीयूष त्यागी |
|
श्री भागीरथ रेवाड,श्री पीयूष त्यागी ,डॉ.जोगा सिंह कैत जोगी |
|
डॉ.जोगा सिंह कैत जोगी
|
|
डॉ.जोगा सिंह कैत जोगी
|
|
श्री पीयूष त्यागी धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए |
|
श्री भागीरथ रेवाड,श्री पीयूष त्यागी |
|
श्री भागीरथ रेवाड,श्री पीयूष त्यागी |
|
प्रशस्ति -पत्र |
सुन्दर तस्वीरों से सुसज्जित शानदार प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंYou are welcome at my new posts-
http://amazing-shot.blogspot.com/
http://urmi-z-unique.blogspot.com