SEMINAR IN ROSE MARY CONVENT SCHOOL BALLUANA BATHINDA
------------------------------------------------------------------------------------
आज १०-१०-२०११ को रोज़ मेरी कॉन्वेंट स्कूल बल्लुआना बठिंडा में डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी" द्वारा निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया .जिसमें बच्चों को बताया गया कि हम बीमार कैसे होते हैं ,बीमार होने से बचें कैसे ,बीमार होने पर होम रेमेडी से हम जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं .प्राकृतिक शरीर का प्राकृतिक उपचार करने से हमारा शरीर लम्बे समय तक कैसे ठीक रह सकता है.
बच्चों व टीचरस ने बड़े आनंद से सेमिनार को सुना व बताई गयी होम रेमेडी को नोट भी किया .
इस अवसर पर डॉ.जोगा सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने कि अपील की,रक्त दान करना,नेत्रदान करना ,समाज के लिए लाभकारी बताया .
प्राक्रतिक शरीर की रक्षा के लिए ,प्रक्रति की रक्षा करना अनिवार्य बताया .
इस अवसर पर शाळा की प्रधानाचार्य श्रीमती शुषमा कालरा जी ने डॉ.जोगा सिंह को प्रशस्ति -पत्र,व शाला का स्मृति - चिन्ह दे कर सम्मानित किया
सेमिनार के चित्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें