लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

रविवार, 15 मई 2011

M.R.M.COLLEGE NIRAWANA FREE SEMINAR BY DR.JOGA SINGH KAIT

डॉ.जोगा सिंह को सम्मानित करते श्री.जैमल जी मील 


कॉलेज परिवार के साथ डॉ.जोगा सिंह 

संस्थान के निदेशक कर्नल सुनील दत्त के साथ डॉ.जोगा सिंह 

संस्थान के निदेशक कर्नल सुनील दत्त के साथ डॉ.जोगा सिं

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत बधाई!
    चित्रमय प्रस्तुति बढ़िया रही!

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरजोग भाई जोगासिंह जी
    घणा घणा रामा श्यामा !

    और सुणावो … राजी-खुशी हो ? घर-परिवार में कुशळ-मंगळ है ?

    :) नेट-भ्रमण के दौरान आपके यहां पहुंच कर अच्छा लगा , बहुत प्रसन्नता हुई ।

    मुझसे हुई मुलाकात याद है अथवा नहीं … :)

    अब आवागमन होते रहने की संभावना है …
    आपको भी मेरे दोनों ठिकानों पर पधारने का निमंत्रण है …
    हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं