लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

सोमवार, 13 जून 2011

ATAPATE SAWAAL


ATAPATE SAWAAL

ATAPATE SAWAAL-CHATPATE JAWAB
अटपटे सवाल - चटपटे जवाब 
(१)प्यार करने वाले को दुनियां पागल कहती है,तो प्यार नहीं करने वाले को क्या कहेगी ?
     -शादीशुदा 
(२)गाँव की लड़कियाँ हमे क्यों नहीं छेड़ती ?
     -वो आपकी ओकात जानती है 
(३)यदि बांयीं आँख पलक मारे तो क्या शगुन होता है ?
     -अच्छा होता है,सेंडिल फ्री में पडतें हैं
(४)गधे,घोड़े  में क्या फर्क है ?
    -समझदारी का, गधा काम करके भी मुर्ख,घोडा ना करके भी समझदार 
(५)मैं गर्ल फ्रेंड का नाम किस पंडित से रखवायूं ?
     -किसी डॉ. से रखवायो
(६)इन्सान को सबसे ज्यादा ख़ुशी कब होती है ?
     -मरने के बाद ,उस समय कोई तम्मना बाकी नहीं रहती 
(७)प्यार करने वालों को लोग अँधा क्यों कहते हैं ?
     -क्योंकि वे देखने वालों को देखते ही नहीं 
(८)यदि आप फौज में होते ,कभी छुट्टी  न मिलती तो ?
     -कुंवारा ही रिटायर हो जाता 
(८)कान धोखा खा सकतें है,आँखें क्यों नहीं ?
     -आँखों के सामने पलक नाम के गेटकीपर हैं 
(९)दुनियां में सबसे बड़े झूठे आदमी का नाम बतायो ?
     -डॉ.जोगा सिंह कैत"जोगी" ये कभी भी किसी सवाल का सही जवाब देता ही नहीं 
(१०)क्या आप बिलकुल अँधेरी रात में देख सकतें है ?यदि हाँ तो क्या देखतें हैं ?
     -जी हाँ ,रोज़ देखता हूँ अँधेरा ही अँधेरा  नज़र आता हैं 
(११)धरती पर मनुष्य कब बना ?
     -जब उसने अपना तन ढकना सीखा 
(१२)उल्लू रात को क्यों निकलते हैं ?
     -ये देखने कि हमें देखने वाले कितने उल्लू जाग रहें हैं 
(१३)आँख का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
     -सर फुड़वाने के लिए 
(१४)यदि"दिल तो पागल है" तो सही कौन है ?
     -फिल्म बनाकर पैसा कमाने वाला 
(१५)भगवन ने हमारे जैसा रूप पशुयों को क्यों नहीं दिया ?
      -कहीं वे भी बहरूपिये ना बन जाएँ 
(PLZ KIND VISIT http://atapatesawalchatpatejawab.blogspot.com)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें