होम-रेमेडी (एपेंडिस)
एपेंडिस हमारे पेट के दायीं ओर होती है ,हमारे पेट की आँतों का अंतिम
छोर पर एक नलकी सी होती है ,कई कारणों से ये भर कर फूलने लगती है .
कई बार ये अधिक फूल कर फट भी जाती है .डॉ.इसे फालतू की नाड़ी कह
कर ओपरेशन से निकल देतें हैं .यदि समय रहते ध्यान दिया जाये तो
ओपरेशन की नौबत नहीं आती.समय रहते इसे घरेलू इलाज़ से कुछ ही
दिनों में ठीक किया जा सकता है .करना भी कुछ खास नहीं है ---
एपेंडिस से पीडीत को अरंडी का तेल कुछ दिन लगातार सुबह - शाम
३-४ चम्मच पिलाते रहो ,इससे दर्द भी ठीक होगा ओर
एपेंडिस भी ठीक हो जाता है.
अपेंडिक्स ठीक होने का उपाय बताने के लिए शुक्रिया!
जवाब देंहटाएं