टोंसिल्स
tonsils |
टोंसिलस होने पर गले के द्वार पर दोनों साईड मैं दो गोली जैसे हिस्से फूल जातें हैं .
जिनमें काफी दर्द होता है खान-पीना मुश्किल हो जाता है .कई बार इनमे से पनीर
जैसा पदार्थ भी निकलता है .जहाँ आखरी दाढ़ होती है वहां दर्द होता है.
इसका घरेलु उपचार बड़ा ही सरल है .करना क्या है - अमलताश की फली
अमलताश की फली |
का एक इन्च टुकड़ा मोटा-मोटा कूट लें ,दो-तीन चुटकी हल्दी,थोडा सा काला नमक,
दो गिलास पानी मैं उबालें,फिर छान लें ,गरारे करने लायक गर्म रहने पर ,
गरारे करे .कुछ ही दिनों में टोंसिलस ठीक हो जायेंगे .
ओपरेशन की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी
Jankariparak post...
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी मिली! बहुत ही लाभदायक! धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं