होम रेमेडी (गुहेरी ,गुरान्जनी )
========================================
आँखों की पलकों में होने वाला ये रोग पेट व गुप्तांगों की सफाई
ना रखने से होता है .इसके लिए सुबह-शाम त्रिफला चूरन
गाये के दूध से लें मात्र ३ ग्राम .
इमली के बीज की गिरी को चन्दन की भांति घिसकर पेस्ट
बनालें उसे गुहेरी पर लगायें ,लगाते ही आँखों में ठंडक पड़ जाएगी
ठीक होने तक लगायें कुछ ही घंटों में रोग का नामोनिशान नहीं
रहेगा .
मैं करीब पाँच साल पहले दो हफ्ते लगातार भुगत चुकी हूँ दोनों आँखों में बारी बारी गुहेरी होने के कारण और तब मैंने चाय की पत्ती कपड़े में बांधकर गरम सेंक दिया और उससे राहत मिली! आपने बहुत ही उपयोगी नुस्खा दिया है और बहुत ही लाभदायक है!
जवाब देंहटाएंआपसे एक बात पूछनी है क्या सुबह उठकर नियमित रूप से खाली पेट में हलके गरम पानी में एक चम्मच मधु और निम्बू का रस डालकर पीने से वजन कम होगा?
अच्छी सलाह!
जवाब देंहटाएंआपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/