होम रेमेडी (चेहरे का सांवलापन दूर करना )
= = = = = = = = = = = = = = = = = = = =
चेहरे का सांवलापन दूर करना व रंग साफ़ करने का नुसका
बता रहा हूँ
इससे आपके पर्स के काफी पैसे बचेंगे .
करना क्या है ?
(१)चार बादाम गिरी सुबह पानी में भिगों दें शाम को
गिरी का छिलका
उतार लें,फिर उनको दो चम्मच दूध में इतना बारीक़ घोट लें
कि दूध ही बन जाये .आप इसे "बादाम का दूध"कह सकतें हैं
ये बादाम - दूध रात को चेहरे पर लगाकर सो जाएँ .सुबह
ठन्डे पानी से धो लें इसका असर १५-२० दिनों में ही नज़र
आने लगता है.
(२)सुबह घास-पत्तों पर पड़ी ओस कि बूंदों को साफ रुमाल से
सोख लें रुमाल गीला हो जायेगा उससे चेहरे को गीला करते रहें .
(३)साबुन के स्थान पर एक चम्मच बेसन ,दो चम्मच दूध का
पेस्ट लगाकर १५ मिनट बाद मुंह को धोये
.
(३)सामान्यतः चेहरे को साफ रखने के लिए नीम्बू रस का
प्रयोग करे तो बहुत लाभ होगा
(साभार चिकित्सा-सार)
अरे वाह!
जवाब देंहटाएंगोरे होने का तो ये अच्छा नुस्खा है!
आपने बहुत ही बढ़िया नुस्खा बताया है गोरे होने के लिए !
जवाब देंहटाएं