डॉ.जोगा सिंह द्वारा सिसोदिया माध्यमिक विद्यालय जानकी दास वाला में फ्री सेमिनार
सूरतगढ़ पी.जी.(बी .एड.)कॉलेज के छात्र श्री राजेश के प्रयासों से ०४-११-२०११ को सिसोदिया माध्यमिक विद्यालय जानकी दास वाला में डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी" द्वारा निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया .प्राचार्य ने डॉ.जोगा सिंह का परिचय छात्रयों से करवाया डॉ.जोगा सिंह कैत "जोगी" द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम बीमार कैसे होते हैं,बीमार होने से बचें कैसे ,बीमार होने पर होम रेमेडी से हम जल्दी कैसे ठीक हो सकते हैं .प्राकृतिक शरीर का प्राकृतिक उपचार करने से हमारा शरीर लम्बे समय तक कैसे ठीक रह सकता है.बच्चों व टीचरस ने बड़े आनंद से सेमिनार को सुना व बताई गयी होम रेमेडी को नोट भी किया .
इस अवसर पर डॉ.जोगा सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने कि अपील की,रक्त दान करना,नेत्रदान करना ,समाज के लिए लाभकारी बताया .
प्राक्रतिक शरीर की रक्षा के लिए ,प्रक्रति की रक्षा करना अनिवार्य बताया .
इस अवसर पर प्राचार्य ने धन्यवाद् ज्ञापित किया और डॉ.जोगा सिंह को स्मृति चिन्ह ,व प्रसस्ती -पत्र दे कर सम्मानित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें