लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

रविवार, 26 जून 2011

SATASANG(IN PALLU-BHAAG TEEN)BY DR.KAIT

सतसंग (पल्लू -भाग तीन) 
डॉ.जोगा सिंह कैत"जोगी"
(मौन के बाद)
यदि हम आपने सारे ज्ञान को अलग रखकर 
दुनियां को देखें तो पायेगें 
की पूरी श्रृष्टि भोजन पर ही टिकी है .जीव ही ,
जीव का भोजन है.  श्रृष्टि
में दो प्रकार के ही जीव पाए जातें हैं-एक हैं स्थिर,
दूसरे अस्थिर.यानी 
एक जड़,दूसरे गतिशील ,गतिशील के दो भाग हैं
 -एक जानवर ,दूसरे 
हम.
असल मे देखा जाये तो हम सभी जानवर ही हैं.
जिसमें जान हो वो 
जानवर हुआ.सभी जानवरों को अपनी जान 
बनाये रखने के लिए 
भोजन   तो चाहिए ही.भोजन नहीं तो जान नहीं,
जान नहीं तो भजन 
कौन करेगा ? 
श्रृष्टि में सभी जीव एक दूसरे का भोजन हैं ,
उसका रूप-स्वरुप कोई भी
हो सकता है.भले ही मासाहारी हो या शाकाहारी.
स्पस्ट है की एक जीव की मौत असंख्य जीवों 
का भोजन होता है.
एक जीव के मरने के बाद उसे कितने जीव 
खातें हैं ?छोटी मछली 
को बड़ी मछली खा जाती है,आदमी जीवों को
 मार कर खा जाता है,
पौधों को मारकर खा जाता है,सूक्षम जीव से 
लेकर बड़े जीव तक यही 
प्रक्रिया चलती है.इसी प्रक्रिया को ही श्रृष्टि का 
चक्कर  कहतें हैं.हम इसी
भंवर को भोगते हैं.
अब विचारशील होने के नाते हमें ये सोचना 
चाहिए की हमारा उचित 
भोजन है कौन सा ? हम अपना भोजन कर 
रहें हैं या दूसरों का भोजन 
खा रहें हैं ? जब तक विचारशील नहीं हुए थे
 तब तक हम भी जानवरों 
के साथ रहते  थे,उन्ही की तरह भोजन करते थे.
तब तक तो ठीक मान 
सकतें हैं ,लेकिन क्या आज भी वो सब उचित है ?
ये यक्ष प्रशन आपके सामने आता है .................
कि क्या आज भी हमें जानवरों  का भोजन(मांस)
 करना चाहिए या 
अपना भोजन(वनस्पति) करना चाहिए ? 
करना चाहिए ? (चौथा भाग बाद में ....)

(plz kind visit atapatesawaldrkait.blogspot.com
 and drjogasinghkait.blogspot.com)

1 टिप्पणी:

  1. Dr. Joaga singh Ji , SATSANG SE ACHHY ACHHY JANKARI MILY. SIR , DARVIN NE EK SIDANT PRITPADIT KIYA THE , SURVIVAL OF THE FEATEST . SHAYAD IS BHAG MEIN BHI YEHI SIDANT LAGOO HO RAHA HAE.

    जवाब देंहटाएं