लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

HOME REMEDY(dry cough)

होम रेमेडी (सूखी खांसी )
================

सूखी-खंसी में बलगम नहीं आता बीमार खांस-खांस कर परेशां हो 
जाता है .
इसी हालत में तुरंत राहत के चक्कर में अनेकानेक दवाईयां खानी 
पड़तीं हैं .लेकिन आराम नहीं लगता 
यदि आप या आपका कोई भी प्रिय सूखी खांसी से परेशान है तो अब  
आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है.

तुरंत राहत के साथ-साथ सूखी खांसी को अलविदा करने वाला नुस्खा 
और वो भी मीठा प्रयोग करे .
करना क्या है ??
बस आपको उस दुकान पर जाना पड़ेगा जहाँ गर्मा-गर्म जलेबी बन 
रही हो.
जितनी जलेबी आप खाना चाहें उतनी एक गिलास दूध में 
भिगोकर वहीँ बैठकर खा लें और दूध को भी साथ-२ घूंट-२कर 
पीतें रहें .


इधर गिलास में से दूध और जलेबी खत्म उधर आपकी सूखी खांसी ख़त्म .   

2 टिप्‍पणियां:

  1. I appreciate your post on dry cough . Since last 6 months I was having dry cough , took every kind of treatment including Sympathy , but today I tried your NUSKA , since 4 hours I am not having Cough.
    Thank you sir

    जवाब देंहटाएं
  2. दूध-जलेबी और खंसी दूर...क्या बात बताई सर! नाश्ता भी और दवा भी एक साथ, आम के आम गुठलियों के भी दाम...आभार

    जवाब देंहटाएं