HOME REMEDY(gas ruke to)
हमारे खान-पान के कारण पेट में गैस बनती ही रहती है,यदि गैस
निकलती रहे तो कोई खराबी नहीं हो पाती,यदि रुक गयी तो मुसीबत
बन जाती है,कई बार हम शर्म के मारे गैस को रोक लेतें हैं क्योंकि
हम नहीं चाहते की आवाज़ करती हुयी गैस निकले और लोगो की
हंसी के पात्र बने .
निकलती रहे तो कोई खराबी नहीं हो पाती,यदि रुक गयी तो मुसीबत
बन जाती है,कई बार हम शर्म के मारे गैस को रोक लेतें हैं क्योंकि
हम नहीं चाहते की आवाज़ करती हुयी गैस निकले और लोगो की
हंसी के पात्र बने .
(महिलायों को ज्यादा शर्म आती है)हमारे १३ वेगों में से ये भी एक वेग
है जिसे रोकना नहीं,त्यागना चाहिए.अंदर गैस रुकने से अनेकानेक
रोग (जो दर्द पैदा करने वाले होतें हैं)शरीर में कुंडली मार कर बैठ जाते हैं
है जिसे रोकना नहीं,त्यागना चाहिए.अंदर गैस रुकने से अनेकानेक
रोग (जो दर्द पैदा करने वाले होतें हैं)शरीर में कुंडली मार कर बैठ जाते हैं
समय बीत जाने के बाद ये असाध्य भी हो जाते हैं .
पेट में रुकी गैस निकालने का बिलकुल सरल सफल घरेलु नुसका बड़ा
की काम का सिद्ध हुआ है आजमायें लाभ उठायें लाभ होने पर दूसरों
को भी बताएं
की काम का सिद्ध हुआ है आजमायें लाभ उठायें लाभ होने पर दूसरों
को भी बताएं
मुन्नका (दाख)का बीज निकल कर फैंक दे उसके स्थान पर लहसुन की
एक तुरी छीलकर लपेट दें और गर्म पानी से निगल जाएँ,या उसके
छोटे-२ ,२-३ तुकडे करके निगल जाएँ १५-२० मिनट में पेट में भरी गैस
निकल जाएगी और आराम आ जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें