HOME REMEDY(koudi ka dard)
कौड़ी का दर्द
कौड़ी का दर्द,यानी कलेजे में दर्द होना भी कहा जाता है,
यह दर्द सामने की पसलियों के बीच में होता है,
जहाँ दबाने से कुछ आराम लगता है.इसका मुख्य लक्षण है,
खाया पिया जैसे ऊपर ही अटका सा लगता है जैसे पेट में
गया ही नहीं हो.डकार आये तो राहत मिले,यदि कभी एसा
लगे तो ये नुस्का आजमायें ---मुन्नका (दाख-बड़ी) का
बीज निकल कर फैंक दें ,बीज जितना बड़ा हीरा हींग का
टुकड़ा उसमें लपेट कर गोली सी बना लें ,और गर्म पानी
से निगल जाएँ कुछ ही मिनटों में कौड़ी का दर्द ठीक हो जायेगा
(फ्री हेल्थ टिप्स पाने के लिए फ़ोन कर सकतें हैं
(०९४१४९८९४२३ ) (09414989423)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें