फ्री सेमिनार ज़ारी (साजनवाला )
स्कूलों में फ्री सेमिनार करने के क्रम में आज दिनांक ०५/१२/११ को डॉ.जोगा सिंह कैत ने विद्या प्रगति पब्लिक माध्यमिक विद्यालय साजनवाला में श्री देवेन्द्र रोकणा (दूरदर्शन) के प्रयासों से आयोजित सेमिनार में बच्चों को संबोधित किया.जिसमे बच्चों को बताया की हम बीमार कैसे होते हैं ,बीमार होने से बचे कैसे ,घरेलु रेमेडी से इलाज कैसे करें ,खाने -पीने के सही तरीके क्या हैं,सही खान-पान क्या है,विपरीत खान-पान क्या है,आदि के बारे में जानकारी दी गयी .जिसे बच्चों के बड़े आनन्द से सुना व होम रेमेडी को नोट भी किया .इसके अलावा नेत्रदान ,रक्तदान ,सिजेरियन से बचना,पेड़ लगाना ,आदि के बारे में विस्तार से बताया .प्रधानाध्यापक श्रीमान जगमीत सिंह बराड़ व्यवस्थापक श्री भागीरथ सैन ने डॉ.जोगा सिंह कैत को स्मृति -चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
सेमिनार के चित्र
सेमिनार के चित्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें