लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

शनिवार, 7 जनवरी 2012

अटपटे सवाल चटपटे जवाब

अटपटे सवाल चटपटे जवाब 
==================
१.सालियाँ दुल्हे के जूते क्यों चुराती हैं ?
joote.jpg
-पौलिश करके देने के लिए 
२.क्या आप के.सी.बी.में भाग लेना चाहेंगे ?
-जी नहीं ,मुझे पैसे लेकर जवाब देने की आदत नहीं है 
३.यदि पोस्ती को पोस्त बाज़ार में ना मिले तो ,कहाँ से लायेगा ?
-थाने से ले आएगा .
४.करवा-चौथ का व्रत आदमी क्यों नहीं रखते ?
-उनका कोई पति नहीं होता ना 
५.आदमी को मौत के बाद क्या मिलता है ?
-नयी माँ का दूध पीने को मिलता है 
६.अक्ल बड़ी क्यों होती है ?
bains-2.jpg
-क्योंकि वो भैंस की तरह घास नहीं खाती 
७.चोर सामान की ही चोरी क्यों करते है?
-जिस चीज़ की वेल्यु हो उसी को तो चुराएँगे ना 
८.जोगी जी हमने तीन सवाल पूछने हैं ?
-तो तीन जवाब भी आपको ही पढ़ने पड़ेंगे जी 
९.यदि पति-पत्नी एक ही स्कूल में पढातें हो तो?
-घर आकर शांति से रहेंगे ,बोलने की ड्यूटी तो पूरी हो चुकी होती है ना 
१०.लोग आपसे अटपटे सवाल क्यों पूछते हैं ?
-छुट्टी के दिन "कुछ चटपटा हो जाये"इसलिए 

2 टिप्‍पणियां: