लिखिए अपनी भाषा में

SCROLL

FREE होम रेमेडी पूछने के लिए फ़ोन करें 09414989423 ( drjogasinghkait.blogspot.com निशुल्क - मनोरंजन हेतू ब्लोग देखे atapatesawaldrkait.blogspot.com निशुल्क - myphotographydrkait.blogspot.com ) (१)व्यक्ति पहले धन पाने के लिए सेहत बरबाद करता है ,फिर सेहत पाने के लिए धन बरबाद करता है (२)अपने आप को बीमार रखने से बढ कर कोई पाप नहीं है (३)खड़े-खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत ज़ल्दी होती है ,बैठ कर खाने- पीने से घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है (४)भोजन के तुरंत बाद पेशाब करने की आदत बनायें तो किडनी में तकलीफ नहीं होगी (५)ज़बडा भींच कर शौच करने /पेशाब करने से हिलाते हुए दांत/दाड़ पूरी तरहां से जम जाते हैं (६)महत्त्व इस बात का नहीं की आप कितना ऊँचा उठे हैं (तरक्की की ),महत्त्व इस बात का है की आपने कितने लोगों की तरक्की में हाथ बटाया(7)होम रेमेडी और भी हैं ,ब्लॉग विजिट करते रहें मिलते है एक छोटे से ब्रेक के बाद

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर

FLAG COUNTER

free counters

गुरुवार, 15 मार्च 2012

तीन प्रश्न आदमी से ???

तीन प्रश्न आदमी से ???
++++++++++++++++


(१)आप एक दिन में कितनी बार भोजन करतें हैं ?
   उत्तर-एक दिन में सामान्यतः तीन बार .(दो बार 
    तो कर ही लेतें हैं 
(२)एक दिन में आप कितनी बार शौचालय जातें हैं ?
     उत्तर-एक बार (कुछ लोग दो बार )
(३)यदि आप एक दिन में तीन बार भोजन करतें हैं,और
     एक बार शौचालय जाते हो तो तीसरा प्रश्न पैदा होता 
     है कि जो दो बार खाया है उसकी जो शौच बनी ,वो 
     आपने कहाँ छुपा कर रख्खी है?
     उत्तर -पता नहीं ,या शुरू से यही आदत है ,दूसरी बार 
     आती ही नहीं,आदि-आदि .
बस यही बिमारियों  की मूल जड़ है.पेट में पड़े इस कूड़े में फूल नहीं बीमारियाँ ही खिलेंगी .   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें